राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: खानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 युवकों की मौके पर ही हुई मौत - jhalawar latest news

झालावाड़ के खानपुर में एक सड़क हादसे में (Road Accident in Jhalawar) दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दोनों बाइक पर जाते हुए दिख रहे हैं और इनकी एक पिकअप वाहन से टक्कर होते भी देखा जा सकता है.

Road Accident in Jhalawar
खानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Apr 20, 2022, 2:28 PM IST

झालावाड़:जिले के खानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Jhalawar) हुआ है. पिकअप वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहींं सूचना के बाद खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया. मृतकों की पहचान हो गई है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें दोनों दोस्त बाइक पर जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी अनुसार खानपुर कस्बे के जुनैद (पुत्र मुस्तकीम) और हिमांशु (पुत्र दिलीप माली) बाइक से खानपुर की तरफ़ जा रहे थे. इसी दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के बारापाटी में उनको पिक अप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों युवकों के शव काफ़ी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में ले मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

खानपुर की तरफ़ जाते दिखे दोस्त

पढ़ें- Major Road Accident: चट्टान से टकराई सवारियों से भरी बस, 3 की मौत...35 से अधिक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details