झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में 5 अगस्त की रात्रि को हुए ऋषिराज हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान व उसके साथी मोहसिन को मध्य प्रदेश के बड़ौद से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.
डीएसपी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि हमने आरोपियों से पूछताछ की है. जिसमें सामने आया कि 5 अगस्त की रात्रि को पिड़ावा में मृतक ऋषि राज जिंदल व उसके दोस्त एक निजी रिसोर्ट के सामने सड़क पर बर्थ-डे पार्टी मना रहे थे. तभी इमरान व मोहसिन की बाइक उनके किसी के साथी के टच हो गई. इस पर उन लोगों में विवाद और गाली-गलौच हो गई.