झालावाड़. जिले में चल रहे विकास कार्य और विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई. संभागीय आयुक्त ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों और विभागीय योजनाओं में गति प्रदान करते हुए आमजन के कार्यों का पूर्ण संवेदनशीलता के साथ संपादित करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को निर्देशित किया कि जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अगर कहीं मेडिकल उपकरणों की कमी है तो उसकी सूचना जिला कलेक्टर और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दें ताकि विधायक कोष से इन उपकरणों की खरीद कर आमजन को चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि चिकित्सक जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत दी जा रही दवाइयों में से ही मरीजों की दवा लिखें. उन्होंने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए और उन्होंने संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को मिलने वाली जन सुरक्षा योजना और राजश्री योजना के अंतर्गत बेटियों के पैदा होने पर मिलने वाली सहायता राशि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.
संभागीय आयुक्त ने मिनी सचिवालय भवन को सौर ऊर्जा आधारित बनाकर ग्रीन बिल्डिंग के रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल गर्ग को दिए. उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर नल" से जल की प्रगति की समीक्षा की.