झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे के कड़ोदिया गांव में 3 दिन पहले एक भैंसा कुएं में गिर गया था. प्रशासन ने उसको बाहर नहीं निकाला तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए भैंसे को 30 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
झालावाड़ के सुनेल कस्बे के कड़ोदिया गांव में तीन दिन पहले कुएं में गिरे भैंसे का ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. ग्रामीणों ने पहले तो भैंसे को बाहर निकालने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन बेजुबान की जान बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. ऐसे में प्रशासन की बेरुखी के चलते ग्रामीणों ने खुद ही भैंसे की जान बचाने का संकल्प लिया.
पढ़ें: राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है पंचायतों का परिसीमन: किरण माहेश्वरी