राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

3 दिन पहले 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा था भैंसा, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - buffalo rescue in jhalawar

झालावाड़ के सुनेल कस्बे के एक गांव में 3 दिन पहले एक कुएं में एक भैंसा गिर गया था. प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने भैंसा को बाहर निकालने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली और 30 फीट गहरे कुएं से भैंसे को बाहर निकाला गया.

roast rescue, roast rescue from well,

By

Published : Aug 3, 2019, 9:02 PM IST

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे के कड़ोदिया गांव में 3 दिन पहले एक भैंसा कुएं में गिर गया था. प्रशासन ने उसको बाहर नहीं निकाला तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए भैंसे को 30 फीट गहरे कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

ग्रामीणों ने 30 फीट गहरे कुएं से किया भैंसे का रेस्क्यू

झालावाड़ के सुनेल कस्बे के कड़ोदिया गांव में तीन दिन पहले कुएं में गिरे भैंसे का ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया. ग्रामीणों ने पहले तो भैंसे को बाहर निकालने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन बेजुबान की जान बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. ऐसे में प्रशासन की बेरुखी के चलते ग्रामीणों ने खुद ही भैंसे की जान बचाने का संकल्प लिया.

पढ़ें: राजनीतिक आधार पर किया जा रहा है पंचायतों का परिसीमन: किरण माहेश्वरी

ग्रामीणों ने गांव से जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू किया और भैंसे को करीब 30 फीट गहरे कूएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

पढ़ें: सिंधी समाज और उनके धर्मगुरुओं ने धर्मांतरण को लेकर फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला

ग्रामीण ने बताया कि एक लावारिस भैंसा तीन दिन पहले कुएं में जा गिरा था जिसकी सूचना हमने पटवारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सरपंच और सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को दी थी लेकिन सूचना मिलने के बावजूद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया और ना ही उसको बाहर निकालने की कोई व्यवस्था की. ऐसे में गांव के लोग ही आगे आये और उन्होंने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू करके भैंसे को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details