राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही - jhalawar news

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद नेवज नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके कारण बकरियां चराने गया एक युवक टापू पर फंस गया. जिसको एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन इस दौरान 12 बकरियां पानी में बह गई.

nevaj river, rescue of a young man in jhalawar
नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही

By

Published : Aug 24, 2020, 7:44 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद नेवज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण नदी का जलस्तर 15 से 18 फीट बढ़ गया है. जल स्तर बढ़ने से बकरी चराने वाला एक युवक नदी के किनारे टापू पर फंस गया. जिसको एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन युवक की 12 के करीब बकरियां पानी में बह गई.

नेवज नदी का जलस्तर 15 से 18 फीट बढ़ गया है

पढ़ें:सिरोही में रिमझिम बारिश का दौर जारी, शिवगंज में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 131 एमएम बरसात

नेवज नदी पर खुरी चौराहा गांव का एक युवक रामदयाल बकरी चराने के लिए गया था. वह नदी के एक टापू पर बकरियां चरा रहा था, तभी अचानक से नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया और वह बकरियों के साथ ही टापू पर फंस गया. जैसे ही नदी का जलस्तर बढ़ रामदयाल की 12 बकरियां बह गईं. जब स्थानीय लोगों ने गड़ेरिए को टापू पर फंसा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

एनडीआरएफ की टीम ने नाव के जरिए टापू पर फंसे हुए युवक को रेस्क्यू किया. इस दौरान एनडीआरएफ की नाव भी पलट गई, जिसमें 2 जवान बह गए. जिन्हें समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू टीम के प्रभारी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई. पुलिस अधीक्षक सहित डीवाईएसपी दुर्गा राम चौधरी और कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details