झालावाड़. जिले में 7 दिन के बाद शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद प्रशासन की चिंताएं अचानक से बढ़ गई थी. ऐसे में शनिवार को लिए गए सभी 348 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि लैब में प्रथम चरण में 41 सैंपल दूसरे चरण में 143 सैंपल और तीसरे चरण में 164 सैंपल जांचे गए. यह सभी सैंपल झालावाड़ शहर और झालरापाटन शहर से लिए गए थे. इनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें सभी सैंपल कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.
दरअसल झालावाड़ में लगातार सात दिनों से कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया था, लेकिन शुक्रवार को झालरापाटन नगरपालिका में कार्यरत अकाउंटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
पढ़ेंःलॉकडाउन के बीच रानीवाड़ा और जसवंतपुरा में 18 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा है मनरेगा में रोजगार
ऐसे में अकाउंटेंट के संपर्क में आने वाले तकरीबन सभी लोगों की सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. जिससे प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. बता दें कि झालावाड़ में अभी तक कुल 48 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 45 लोग रिकवर होने के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं.