राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में कोरोना से दूसरी मौत, रिटायर्ड शिक्षक की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

झालावाड़ में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. चौमहला निवासी रिटायर्ड शिक्षक की मौत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी एक महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

Jhalawar news, corona positive, death
झालावाड़ में कोरोना से दूसरी मौत

By

Published : Jul 24, 2020, 12:42 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत सामने आया है. जिले के चौमहला कस्बे के रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना वायरस से दोनों मौतें चौमहला कस्बे में ही हुई है. कोरोना से दूसरी मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे परिवार की सैंपलिंग की है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 886 नए मामले आए सामने, 11 लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33,220 पर

डग ब्लॉक के सीएमएचओ डॉ. विकास जैन ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक को उसके परिजन बुधवार रात को लेकर आए थे, उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद बुधवार रात को एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई है. मौत के बाद उनके सैंपल लिया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं मृतक के शव को एंबुलेंस से चौमहला के लिए रवाना कर दिया गया है. जिले में कोरोना से ये दूसरी मौत है. इससे पहले भी चोमेला में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो चुकी है. क्षेत्र में कोरोना से दूसरी मौत होने से लोगों में कोरोना का भय और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कोरोना पॉजिटिव

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक 4 दिन पहले जिस महिला की कोरोना से मौत हुई थी, उससे बीमार होने की सूचना पर मिलने गया था. ऐसे में शिक्षक उसी के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है. इसके बाद से ही शिक्षक की तबीयत खराब होने लगी. शिक्षक को कोरोना के लक्षण थे, उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी और बुखार भी आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details