राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : परंपरागत तरीके से मातमी धुन के बीच निकले चालीसवें के ताजिए

झालावाड़ में रविवार को परंपरागत तरीके से मातमी धुन के बीच हजरत इमाम हुसैन की शहादत के दिन के 40 दिन बाद ताजिए निकाले गए. इन ताजिए को कालीसिंध नदी के निकट स्थित कर्बला में ठंडा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे.

झालावाड़ न्यूज, jalawar news

By

Published : Oct 21, 2019, 10:46 AM IST

झालावाड़. जिले में रविवार को परंपरागत तरीके से मातमी धुन के बीच ताजिए निकाले गए. इस दौरान शहर में करीब तीन दर्जन ताजिए निकाले गए. झालावाड़ की अनेक कॉलोनियों और बस्तियों में सजाए गए ताजियों को पहले तो बड़े बाजार में एकत्रित किया गया. जहां पर हुसैन हैदरी अखाड़े के उस्ताद महमूद पहलवान की अगुवाई में अखाड़ों के कलाकारों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए.

परंपरागत तरीके से मातमी धुन के बीच निकले चालीसवें के ताजिए

कलाकारों ने पट्टाबाजी और तलवारबाजी का भी प्रदर्शन किया. कई ताजियों के आगे युवकों की टोली ने ढोल-ताशे पर मातमी धुन बजाई तथा कलाम भी पेश किए. ताजिए निकालने के दौरान बड़े बाजार में मातमी माहौल नजर आया. ताजियों को बड़े बाजार में एकत्रित करने के बाद प्रमुख रास्तों से होते हुए कालीसिंध नदी के काला कांकरा स्थित कर्बला ले जाया गया, जहां पर ताजियों को ठंडा किया गया.

पढ़ें-LIVE : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

गौरतलब है कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत के दिन के 40 दिन बाद मुस्लिम समाज द्वारा चालीसवां मनाया जाता है. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम मनाया जाता है और मातमी धुन पर ताजिए निकाले जाते हैं. ऐसे में झालावाड़ में भी मोहर्रम के अवसर पर ताजिए निकाले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details