राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ईवीएम मशीन में खराबी होने के कारण जिला परिषद के वार्ड नं 2 में होगा पुनर्मतदान - ईवीएम मशीन में खराबी होने के कारण पुनर्मतदान

जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 के कुमठीया पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण अब वहां पर पुनर्मतदान होगा. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत झालावाड़ की पंचायत समितियों और जिला परिषद में मंगलवार को मतगणना हुआ था.

Jhalawar news, repolling in Jhalawar, Panchayati Raj Election
ईवीएम मशीन में खराबी होने के कारण जिला परिषद के वार्ड नं 2 में पुनर्मतदान

By

Published : Dec 9, 2020, 10:32 PM IST

झालावाड़. जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 के कुमठीया पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण अब वहां पर पुनर्मतदान होगा. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत झालावाड़ की पंचायत समितियों और जिला परिषद में मंगलवार को मतगणना हुआ था. इसमें चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं, लेकिन जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 में अभी तक चुनाव परिणाम आना बाकी है.

ईवीएम मशीन में खराबी होने के कारण जिला परिषद के वार्ड नं 2 में पुनर्मतदान

वार्ड नंबर 2 की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण चुनाव परिणाम रोक दिया गया है. ऐसे में वार्ड नंबर 2 के कुमठिया पोलिंग बूथ पर दोबारा से मतदान होगा. झालावाड़ के जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि कल जिले की सभी पंचायत समितियों और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 जो कि गंगधार तहसील क्षेत्र में आता है. उसके कुमठीया बूथ की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसको ठीक करने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन वह सही नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में दो पक्षों में पानी निकासी को लेकर खूनी संघर्ष, एक महिला समेत 5 घायल

इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया थाय ऐसे में अब राज्य निर्वाचन आयोग ने कुमठीया बूथ पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है. वहीं वार्ड नंबर 2 पर चुनाव परिणाम भी रोक दिए गए हैं. ऐसे में कल कुमठीया बूथ पर जहां कुल 697 मतदाता है वहां पर पुनर्मतदान होगा और उसके साथ-साथ कल ही उस बुथ पर मतगणना भी होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details