राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डॉक्टर के लिए एम्बुलेंस से मंगवाई जा रही थी शराब, ग्रामीणों ने पकड़ा तो हुआ भंडाफोड़ - झालावाड़ में लॉकडाउन

असनावर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के लिए कच्ची शराब लेकर जा रही एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एम्बुलेंस ड्राइवर पकड़े जाने पर ग्रामीणों से माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है.

Lockdown in Jhalawar, झालावाड़ में हथकढ़ शराब
डॉक्टर के लिए एम्बुलेंस से मंगवाई जा रही थी शराब

By

Published : May 1, 2020, 3:30 PM IST

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के पनवासा गांव में एंबुलेंस से हथकढ़ शराब ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तो वो माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. ड्राइवर डॉक्टरों के कहने पर मजबूरन ये सब करने की बात कहता है. वीडियो में एम्बुलेंस ड्राइवर आज के बाद ये सब नहीं करने की बात भी कहता है.

डॉक्टर के लिए एम्बुलेंस से मंगवाई जा रही थी शराब

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल देर रात असनावर स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस RJ 17 PA 1267 उनके गांव में से बिना मरीज लिए हुए ही गुजरी और कुछ देर बाद वापस बिना मरीज ही जा रही थी. तभी गांव पर पहरेदारी कर रहे कुछ युवकों को शक हुआ तो उन्होंने एंबुलेंस को रुकवा लिया. इसके बाद ड्राइवर भोजराज लोधा से पूछताछ की. ड्राइवर द्वारा सही से जवाब नहीं देने पर युवकों ने गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें करीब 20 लीटर अवैध कच्ची हथकड़ शराब की बोतलें रखी हुई मिली.

पढ़ें-जीआरपी थाने का कांस्टेबल Corona Positive, 44 पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजा

जिसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए कहा कि वो तो असनावर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राकेश चौहान के लिए लेकर जा रहा है. उससे गलती हो गयी है. वो आगे से ऐसा नहीं करेगा. एम्बुलेंस से शराब ले जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि इस मुश्किल दौर में जहां मरीजों तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही है, वहीं दूसरी ओर एम्बुलेंस का इस्तेमाल डॉक्टरों की शराब की व्यवस्था करने के लिए किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details