झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के पनवासा गांव में एंबुलेंस से हथकढ़ शराब ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तो वो माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. ड्राइवर डॉक्टरों के कहने पर मजबूरन ये सब करने की बात कहता है. वीडियो में एम्बुलेंस ड्राइवर आज के बाद ये सब नहीं करने की बात भी कहता है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल देर रात असनावर स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस RJ 17 PA 1267 उनके गांव में से बिना मरीज लिए हुए ही गुजरी और कुछ देर बाद वापस बिना मरीज ही जा रही थी. तभी गांव पर पहरेदारी कर रहे कुछ युवकों को शक हुआ तो उन्होंने एंबुलेंस को रुकवा लिया. इसके बाद ड्राइवर भोजराज लोधा से पूछताछ की. ड्राइवर द्वारा सही से जवाब नहीं देने पर युवकों ने गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें करीब 20 लीटर अवैध कच्ची हथकड़ शराब की बोतलें रखी हुई मिली.