राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: रवि प्रताप सिंह झाला बने करणी सेना के जिला अध्यक्ष - District President of Jhalawar Karni Army

झालावाड़ जिले के सलोतिया निवासी रवि प्रताप सिंह झाला को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने की

jhalawar latest news  rajasthan latest news
रवि प्रताप सिंह झाला बने करणी सेना के जिला अध्यक्ष

By

Published : May 12, 2021, 10:49 PM IST

झालावाड़. जिले में करीब 2 साल से खाली चल रहे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष के पद पर रवि प्रताप सिंह झाला को मनोनीत किया गया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए रवि प्रताप सिंह झाला को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. वहीं, जिला अध्यक्ष के पद पर रवि प्रताप सिंह झाला का कार्यकाल 1 साल का रहेगा.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि रवि प्रताप सिंह झाला समाज के कई वर्षों से काम कर रहे हैं. उन्होंने पद्मावत फिल्म के दौरान राजपूत समाज की ओर से किए गए आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया था.

पढ़ें:पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने 18+ के टीकाकरण में भेदभाव का लगाया आरोप

साथ ही इनकी ओर से युवाओं को लेकर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते रहे हैं. इसी को देखते हुए उनको झालावाड़ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाता है. साथ ही अपेक्षा की जाती है कि वह संगठन की मजबूती में अपना पूर्ण योगदान देंगे और पद की गरिमा और सम्मान बनाए रखते हुए संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को निभाएंगे. कार्यकाल के दौरान पद को व्यक्तिगत और राजनीतिक उपयोग में ना करते हुए सामाजिक की कुरीतियां मिटाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details