झालावाड़. जिले में करीब 2 साल से खाली चल रहे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष के पद पर रवि प्रताप सिंह झाला को मनोनीत किया गया है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए रवि प्रताप सिंह झाला को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है. वहीं, जिला अध्यक्ष के पद पर रवि प्रताप सिंह झाला का कार्यकाल 1 साल का रहेगा.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि रवि प्रताप सिंह झाला समाज के कई वर्षों से काम कर रहे हैं. उन्होंने पद्मावत फिल्म के दौरान राजपूत समाज की ओर से किए गए आंदोलन में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया था.