राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेप के वांछित अपराधी ने थाने में पीया जहर, पुलिस बोली- गिरफ्तार करने से पहले ही कर लिया था ये काम - सांगानेर थाना पुलिस

झालावाड़ के सुनेल थाने में एक रेप के अपराधी द्वारा जहर पीने का मामला सामने आया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि अपराधी के गिरफ्तार करने से पहले ही उसने जहर पी लिया था.

jhalawar news, अपराधी ने पीया जहर, रामगंजमंडी थाना रेप अपराधी

By

Published : Oct 20, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 6:26 PM IST

झालावाड़.सुनेल थाने में रेप के वांछित अपराधी द्वारा जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद अपराधी को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं अपराधी रघुनाथ ने बताया कि उसने सुनेल थाने में जहर पीया है, जबकि पुलिस ने थाने में उसके जहर पीने की घटना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि अपराधी को गिरफ्तार करने से पहले ही उसने जहर पी लिया था.

रेप के अपराधी ने पीया जहर

बता दें कि जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में रेप के वांछित अपराधी रघुनाथ को गिरफ्तार करने आई थी. लेकिन अपराधी सुनेल थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में अपने जीजा के घर पर रुका हुआ था. जहां पुलिस उसे गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार करने आई. पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उसे सुनेल थाने में ले गई, जहां जाने पर अपराधी ने जहर पी लिया.

पढ़ेंः झालावाड़: सफाई कर्मियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन, हड़ताल की चेतावनी

वहीं, झालावाड़ के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव का कहना है कि अपराधी को गिरफ्तार करने से पहले ही उसने जहर पी लिया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया है. अगर थाने में जहर खाने की बात है तो इसकी जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 20, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details