झालावाड़.सुनेल थाने में रेप के वांछित अपराधी द्वारा जहर पीने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद अपराधी को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं अपराधी रघुनाथ ने बताया कि उसने सुनेल थाने में जहर पीया है, जबकि पुलिस ने थाने में उसके जहर पीने की घटना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि अपराधी को गिरफ्तार करने से पहले ही उसने जहर पी लिया था.
बता दें कि जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में रेप के वांछित अपराधी रघुनाथ को गिरफ्तार करने आई थी. लेकिन अपराधी सुनेल थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में अपने जीजा के घर पर रुका हुआ था. जहां पुलिस उसे गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार करने आई. पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उसे सुनेल थाने में ले गई, जहां जाने पर अपराधी ने जहर पी लिया.