झालावाड़. रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को पैसों की लालच में बेच दिया. पिता ने 2 लाख रुपए में अपनी बेटी का सौदा कर दिया. जिसके बाद नाबालिग के साथ आरोपी ने 2 महीने तक दुष्कर्म किया और फिर 4 लाख रुपए में किसी और को बेच दिया. नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी उसके साथ मारपीट करता था.
नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर 2 लाख में बेचने का आरोप लगाया है जब पहले आरोपी ने नाबालिग को 4 लाख रुपए में किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया तो मौका पाते ही बच्ची आरोपी के चंगुल से भाग निकली और पड़ोस के गांव में 2 दिनों तक छुपी रही. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी तो वो बच्ची को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लेकर पहुंचे. पीड़ित बच्ची ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसके पिता ने उसे 2 महीने पहले मनोहर थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव के मुरली को 2 लाख रुपए में बेच दिया था.
पढ़ें:पुजारी हत्याकांड: CID-CB के SP पहुंचे घटना स्थल पर, जुटाए जा रहे साक्ष्य
आरोपी मुरली नाबालिग से दुष्कर्म करता था और उससे मजदूरी भी करवाता था. जब बच्ची ने काम करने से मना किया तो उसे 4 लाख रुपए में किसी और व्यक्ति को बेचने का प्लान बनाया. जिसके बाद बच्ची खेत में काम करते समय मौका पाकर पड़ोस के गांव में भाग गई. वहां बच्ची दो दिन तक छिपी रही. जब ग्रामीणों ने बच्ची को देखा तो उसे एसपी ऑफिस लेकर गए.
पीड़िता को एसपी कार्यालय लेकर आए ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग लड़की पिछले 2 दिनों से उनके गांव में छुपी हुई थी. शुरू में तो बालिका ने कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने सारा वाकया बताया. जिसके बाद वो बालिका की मदद करने के लिए उसे एसपी कार्यालय में लेकर आए. वहीं, झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू का कहना है कि बालिका की तरफ से उन्हें 2 लाख रुपए में बेचने और दुष्कर्म करने का परिवाद मिला है. जिसके बाद उन्होंने मनोहर थाना पुलिस को मामला दर्ज करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं.