राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के अकलेरा में 70 साल से होती है रामलीला, गांव भर के लोग खूब चाव से देखते हैं - झालावाड़ न्यूज

महावीर मानस कला मंडल ल्हास गांव द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने आते हैं मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भी गांव में रामलीला का रुझान बरकरार है.

Mahavir Manas Kala Mandal, महावीर मानस कला मंडल

By

Published : Nov 6, 2019, 12:13 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के ल्हास गांव में विगत 70 सालों से अधिक हो चुके हैं महावीर मानस कला मंडल ल्हास गांव द्वारा रामलीला आयोजित की जा रही है. रामलीला में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने आते हैं मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भी गांव में रामलीला का रुझान बरकरार है.

मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भी रामलीला देखने पहुंचता है पूरा गांव

स्थानीय बुजुर्ग हीरालाल मीणा बताते हैं कि मेरी उम्र लगभग 50 से ऊपर है. मैंने भी पहले से चली आ रही इस रामलीला को ऐसे ही देखा है लगभग 70 सालों से इस गांव में रामलीला चली आ रही है. आज भी गांव के अंदर खेती कार्य करने के उपरांत शाम को लोग रामलीला देखने के लिए बड़े सहज भाव से पहुंचते हैं.

पढ़ें- चंदों के सिक्कों से चुनाव लड़ेगी यह महिला प्रत्याशी, जानें पूरा मामला

रामलाल को देखते हुए भगवान के दरबार में भेंट स्वरूप उपहार भी चढ़ाते हैं यह राम लीला गांव के जन सहयोग द्वारा की जाती है गांव का आधुनिक मॉडल टेक्नोलॉजी मोबाइल कंप्यूटर का जमाना जिसमें आज भी रामलीला का अस्तित्व बरकरार है. आज गांव के अंदर मनोरंजन का मुख्य साधन रामलीला ही माना जाता है. आज भी क्षेत्र के लोगों के लिए मनोरंजन का मुख्य आकर्षक का केंद्र बन रही है रामलीला दूरदराज सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. अपनी खेती कार्यों को निवृत्त होकर रामलीला देखने पहुंचते हैं. इस गांव में लगभग 12 दर्जन गांव के लोग इस राम लीला को देखने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details