राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कामखेड़ा गांव में आज भी रामलीला के प्रति गहरी आस्था, गांव सहित आस-पास के इलाके से भी आते हैं लोग - झालावाड़ में रामलीला का आयोजन

महावीर कला मंडल की ओर से झालावाड़ जिले के कामखेड़ा गांव में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला में मध्यप्रदेश के राजगढ़, भोपाल, ब्यावरा, गुना और राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां और आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचते हैं. मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस जमाने में आज भी पर्यटक स्थल कामखेड़ा में रामलीला के प्रति लोगों का उत्साह बरकरार है.

Ramlila organized in Jhalawar, झालावाड़ में रामलीला का आयोजन
आज भी रामलीला देखने कई गांवों से पहुंचते हैं लोग

By

Published : Dec 8, 2019, 10:31 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). महावीर कला मंडल कामखेड़ा गांव की ओर से रामलीला आयोजित की जा रही है. रामलीला में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रामलीला का मंचन देखने पहुंचते हैं. मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जमाने में आज भी गांव में रामलीला मंचन प्रस्तुति को लेकर लोगों का उत्साह बरकरार है.

आज भी रामलीला देखने कई गांवों से पहुंचते हैं लोग

स्थानीय बुजुर्ग रामप्रसाद कारपेंटर ने बताया कि कामखेड़ा पर्यटन स्थल धार्मिक नगरी में रामलीला की शुरुआत उनके सामने ही हुई है. वे भी रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे. परंतु उम्र के साथ-साथ अब युवा पीढ़ी ने इस रामलीला की बागडोर संभाल ली है, तब से ही यह चली आ रही है. इस रामलीला को ऐसे ही देखा है. उनका कहना है कि करीब 60 सालों से इस गांव में रामलीला मंचन होता आ रहा है.

आज भी गांव में कृषि कार्य करने के बाद शाम को लोग रामलीला देखने के लिए बड़े सहज भाव से पहुंचते हैं. भगवान के दरबार में भेंट स्वरूप उपहार भी चढ़ाते हैं. यह रामलीला गांव के जन सहयोग द्वारा की जाती है. आधुनिक मॉडल टेक्नोलॉजी व मोबाइल कंप्यूटर के इस जमाने में भी आज इस गांव में रामलीला के प्रति लोगों की श्रद्धा और उत्साह बरकरार है. इस रामलीला मंचन को देखने दूरदराज सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. अपनी खेती कार्यों को निवृत्त होकर रामलीला देखने पहुंचते हैं. इस गांव में लगभग 85 गांव के लोग इस रामलीला को देखने के लिए आते हैं.

इसी के साथ कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर कई क्षेत्रों से एवं राज्य के लोग बालाजी धाम दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जिसके कारण यहां की रामलीला में हजारों की भीड़ रहती है. जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने पर रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ रहती है और यहां की रामलीला काफी प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मानी जाती है. रामलीला में मुख्य अभिनय करने वाले कई ऐसे कलाकार भी है, जिनमें पिता-पुत्र व पोते भी रामलीला में अभिनय करते हैं. एक ही परिवार की तीन-तीन पीढ़ियां एक साथ रामलीला में अभिनय कर चुकी है.

पढ़ें-सिविल सेवाएं वर्तमान में नाजुक दौर से गुजर रही हैं -अरुणा राय

बता दें कि कामखेड़ा प्रसिद्ध स्थल पर रामलीला का मंचन जारी रहता है, तब उस समय मंचन में किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी श्रद्धा के भाव से ही देखा जाता है और लोग उन पर फूलों की पुष्प वर्षा भी करते हैं और भेंट स्वरूप उपहार भी देते हैं. मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक होने के कारण यहां पर मध्य प्रदेश से भी दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

पढ़ें- राजस्थान सबसे भ्रष्ट राज्य तो एसीबी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ग्रामीणों ने बताया कि यहां की रामलीला काफी प्रचलित एवं प्रसिद्ध मानी जाती है. कामखेड़ा धार्मिक स्थल पर विगत 60 वर्षों से चली आ रही रामलीला अब वर्तमान हालातों में युवाओं के सहयोग से चल रही है. अब इस रामलीला की बागड़ोर युवा पीढ़ी के हाथों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details