झालावाड़.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने रामलाल चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. रविवार देर रात जारी की गई कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की सूची में झालरापाटन विधानसभा सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने रामलाल चौहान को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इधर कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा के बाद रामलाल चौहान के समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जमकर आतिशबाजी की व आलाकमान का आभार जताया.
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल चौहान कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता हैं, जो मूलतः पिड़ावा कस्बे के निवासी हैं. साथ ही वो पूर्व में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं. वहींं, 2005 में पंचायत समिति पिड़ावा से प्रधान पद पर रह चुके हैं. मीडिया से फोन पर बातचीत करते हुए रामलाल चौहान ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें झालरापाटन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
राजे को चुनौती देने के लिए तैयार : राजनीतिक लिहाज से झालरापाटन विधानसभा सीट को प्रदेश में हॉट सीट माना जाता है. इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चार बार विधायक रह चुकीं हैं. वहीं, उन्हें दो बार मुख्यमंत्री रहने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है. ऐसे में पूर्व सीएम राजे इस सीट पर अपना पांचवा नामांकन भर चुकीं हैं. 34 वर्षों से राजनीति में सक्रिय वसुंधरा राजे के राजनीतिक विरोधियों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में कभी राजे के करीबी नेता रहे शैलेंद्र यादव व एक सरकारी अफसर रायसिंह मोजावत नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर राजे के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं.