अकलेरा (झालावाड़). समुदाय विशेष के लोगों ने CAA और NRC के विरोध में रैली निकाली. साथ ही अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. यह विरोध रैली ईदगाह चौराहा से निकाली गई, जो बाईपास रोड, भोपाल नाका, रामद्वारा तीनबत्ती चौराहे पर पहुंचकर खत्म हुई.
लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया. इसके बाद उपखंड कार्यालय पहुंचकर NRC और CAA के विरोध में उपखंड अधिकारी अंजना शहरावत को ज्ञापन सौंपा. रैली के बाद अदालत परिसर के बाहर शहरकाजी हाफिज लाल मोहम्मद ने CAA से होने वाली कठिनाईयों की जानकारी दी. जिसके बाद उपखंड अधिकारी अकलेरा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.