झालावाड़.अकलेरा में तालुका विधिक सेवा समिति ने बालिका दिवस पर स्कूली बच्चों की रैली का आयोजन कराया. तालुका अध्यक्ष और न्यायाधीश असीम कुलश्रेष्ठ ने रैली को हरी झण्डी दिखाया.
ये रैली न्यायालय परिसर से शुरू होकर रामद्वारा सर्किल, तीन बत्ती होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर खत्म हुई. रैली में शामिल बालक-बालिकाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई.