अकलेरा (झालावाड़).गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों की कलाई पर सरड़ा से भेजी गई राखियां बंधेगी. बालकवि मनीष कुमार सेन ने बताया कि सरड़ा कस्बे से पिछले साल भी गायत्री परिवार की ओर से सैनिकों के लिए राखियां भेजी गई थी.
यह भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज
इस बार जिले में रक्तदाता समूह के जय गुप्ता, कोऑर्डिनेटर हेमंत पोसवाल की अगुवाई में भारतीय सेना को सरड़ा की ओर से राखियां भेजी गई है. रक्तदाता समूह के जय गुप्ता और हेमंत पोसवाल ने कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी सावधानी के तौर पर राखियां एकत्रित कर सेनीटाइज करने के बाद जिले की सभी टीमों से सैनिकों के लिए राखियां पहुंचाने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें-यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश
उसी अपील का समर्थन करते हुए सरड़ा की ओर से रक्तदाता समूह ने राखियां एकत्रित कर भेजी है. राखी भेजनी वाली सभी बहनों का बालकवि मनीष ने आभार जताया है. पूरे देश भर में सभी बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है. सीमा पर रक्षा कर रहे सैनिकों के सम्मान के लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं.