झालावाड़.पंजीयक शिक्षा विभाग, बीकानेर की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा आज सोमवार को आयोजित होगी. प्राथमिक शिक्षक के लिए आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में राज्य के लगभग 6 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे. वहीं झालावाड़ जिले में इस परीक्षा के लिए लगभग 13,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इधर परीक्षा के नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि पंजीयक विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रीडीएलएड परीक्षा के लिए जिले भर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसके साथ ही परीक्षा को संपन्न करने के लिए 11 प्राधिकृत अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. वहीं परीक्षा केदो पर अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इस परीक्षा का आयोजन आज सोमवार को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन कराने के लिए एक दिन पूर्व ही राज्य पर्यवेक्षक दल के सदस्य जयदेव सिंह तथा प्रचंड शर्मा ने जिले के परीक्षा केदो का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.