राजसमंद.राजस्थान में पंचायती राज चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में क्षेत्र चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं ग्राम पंचायत में विकास कार्य कैसे रहे. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम 'सरपंच साब रो रिपोर्ट कार्ड' के तहत राजसमंद की एमडी ग्राम पंचायत में पहुंची.
2015 के पंचायती राज चुनाव में एमडी ग्राम पंचायत से करीब 1263 वोटों से भाग्यवंती कुमावत को यहां के मतदाताओं ने उन्हें जीत देकर सरपंच बनाया. देखा जाए तो 2011 की जनगणना अनुसार एमडी ग्राम पंचायत की कुल आबादी 8321 है. जबकि पुरुष आबादी 4215 और महिला आबादी 4106 है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी पंचायत मुख्यालय पहुंची. जहां भाग्यवंती कुमावत ने पिछले 5 साल में कराए गए विकास के कामों का लेखा-जोखा बताया.
पढ़ें-झालावाड़: घाटोली पंचायत के सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...विकास कार्यों से असंतुष्ट ग्रामीण
उन्होंने बताया कि एमडी से नौगामा तक सीसी सड़क एवं डामरीकरण रोड का निर्माण करवाया. एमडी से जेके कॉलोनी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी रोड निर्माण करवाया गया. वहीं ग्राम एमडी में पूरे गांव में नाली एवं सीसी एवं इंटरलॉकिंग सड़के बनाई गई. ग्राम एमडी में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइनों का विस्तार किया गया. गांव के श्मशान घाट में नांदोली में बाउंड्री वॉल एवं वृक्षारोपण किया गया. बनास नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया.