राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला, 2 नगर पालिकाओं में निर्दलीय की भूमिका अहम - municipal election in jhalawar

झालावाड़ की पांच निकायों का चुनाव परिणाम आ गया है. झालावाड़ नगर परिषद और नगर पालिका में भाजपा ने बहुमत हासिल किया है तो अकलेरा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. भवानीमंडी व पिड़ावा नगर पालिका में किसका बोर्ड बनेगा ये निर्दलीय तय करेंगे.

municipal election in jhalawar,  jhalawar election result
झालावाड़ में नगर निकाय चुनाव

By

Published : Jan 31, 2021, 6:51 PM IST

झालावाड़.जिले में पांचों निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. यहां पर कुल 175 वार्ड में से 85 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं 83 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. 7 वार्ड पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है. इस बार झालावाड़ में हुए निकाय चुनाव में 61 महिला पार्षद चुनकर आई हैं.

झालावाड़ नगर परिषद व झालरापाटन नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. अकलेरा नगर पालिका में कांग्रेस ने भारी बहुमत हासिल कर लिया है. इसके अलावा भवानीमंडी व पिड़ावा नगर पालिका में बराबरी की टक्कर रही है. ऐसे में इन दोनों नगरपालिकाओं में निर्दलियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं 17 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है. झालावाड़ नगर परिषद के 45 में से 13 वार्डो में महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

पढे़ं:निकाय चुनाव परिणाम पर अजय माकन ने जताया संतोष...मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को दी बधाई

झालरापाटन नगर पालिका में भी भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है. वहां की 45 में से 20 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं 14 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. झालरापाटन में 12 महिलाएं पार्षद का चुनाव जीत कर आई हैं. अकलेरा नगर पालिका में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. अकलेरा के 35 में से 23 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. भाजपा यहां 12 सीटों पर ही सिमट गई है. अकलेरा में 15 महिला पार्षद चुनकर आई हैं.

पिड़ावा नगर पालिका में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. पिड़ावा नगरपालिका के 20 वार्डों में से 10 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. वहीं 9 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया है जो कि भारतीय जनता पार्टी का बागी है. पिडावा नगरपालिका में 7 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. भवानीमंडी नगर पालिका में भी बीजेपी व कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला रहा है. यहां पर 19 सीटें बीजेपी व 19 कांग्रेस ने जीती है. जबकि 2 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं. यहां के कुल 40 वार्डों में से 14 पर महिलाएं पार्षद का चुनाव जीत कर आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details