झालावाड़. कोरोना वायरस का संक्रमण झालावाड़ में लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. इसी बीच झालावाड़ का पिड़ावा कस्बा जो राजस्थान के शुरुआती कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक था, वह अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है.
7 अप्रैल को पहला मामला आया सामने
झालावाड़ में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला 7 अप्रैल को सामने आया, जिसमें पिड़ावा कस्बे के दलेलपुरा मोहल्ले का एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित निकला. उसके बाद उसी दिन 2 व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री इंदौर, कोटा और बारां जिले की निकली. जिला प्रशासन ने 7 अप्रैल की रात में ही पिड़ावा नगरपालिका को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने करीब 40 लोगों को 10 एंबुलेंस के माध्यम से झालावाड़ भिजवाया. जहां पर उनके सैंपल लिए गए, जिसमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
पिड़ावा में थे कुल 20 संक्रमित मरीज
इसके बाद इन सातों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाशी गई और फिर से करीब 40 लोगों को झालावाड़ भेजा गया, जहां पर जांच में 3 लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए. ऐसे में महज 3 दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 से 13 तक पहुंच गया. इसके बाद विभाग ने इनकी भी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली, जिसमें इनके खेत में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. वहीं, अबतक के सारे कोरोना पॉजिटिव दलेलपुरा मोहल्ले के थे लेकिन नया संक्रमित व्यक्ति माली मोहल्ले का था. ऐसे में माली मोहल्ले से भी 16 लोगों को झालावाड़ अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर 17 अप्रैल को पिड़ावा का आखिरी पॉजिटिव केस सामने आया, जिससे पिड़ावा में संक्रमितों की कुल संख्या 20 पर पहुंच गई, उसके बाद एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला.
पढ़ें-कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी
सभी संक्रमित हो चुके हैं रिकवर
चिकित्सा विभाग के अथक प्रयासों और प्रशासन की सुचारू व्यवस्थाओं के कारण जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 26 अप्रैल को स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गया. उसके बाद 1 हफ्ते के अंदर सभी 20 मरीज रिकवर हो गए और 2 मई को आखिरी व्यक्ति भी स्वस्थ होकर अपने घर पर पहुंच गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन रहने का आदेश दिया गया है.
चिकित्सा विभाग की भूमिका
पिड़ावा कस्बे को कोरोना मुक्त करने में सबसे अहम भूमिका चिकित्सा विभाग की रही. चिकित्सा विभाग की तरफ से पिड़ावा की कमान एनएचएम के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. शरद शर्मा को सौंपी गई. डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के अगले ही दिन यानी 8 अप्रैल को चिकित्सा विभाग ने नगरपालिका के सभी 15 वार्डों में गहन सर्वे के लिए 42 टीमें बनाई, जिसमें आशा कार्यकर्ता, मेल नर्स, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे. इनकी मॉनिटरिंग के लिए 7 सुपरवाइजर भी बनाए गए.
चिकित्सा विभाग ने 3 चरण में की सैंपलिंग