राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ हत्याकांडः घर में चार बच्चों के शव, बाहर पेड़ पर लटकी पिता की लाश... अब मां खोलेगी राज!

बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराबी पिता ने ही पहले अपने चार बच्चों की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया. हालांकि, पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है. पूरी जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि होगी.

jhalawar crime news, father killed his children in jhalawar
झालावाड़ हत्याकांड...

By

Published : Feb 10, 2021, 7:08 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराबी पिता ने ही पहले अपने चार बच्चों की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गया. हालांकि, पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है. पूरी जांच के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि होगी.

बांसवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के डूंगरापानी गांव में एक शराबी पिता ने ही अपने चार मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव भी फांसी पर लटका मिला. जानकारी के अनुसार, गांव के 40 वर्षीय बाबु का शव सुबह 7.30 बजे घर के सामने पेड़ से लटका मिला. लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो बाबू के चार बेटे 8 वर्षीय राकेश, 6 वर्षीय मांगीलाल, 4 वर्षीय विक्रम और 2 वर्षीय गणेश के शव पड़े थे. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि बच्चों की हत्या तार या रस्सी जैसी चीज से गला घोंटकर की गई है. मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने के चलते शुरुआती जांच के आधार पर यही आशंका जताई जा रही है कि बाबू ने बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. हालांकि, अभी जांच जारी है.

पढ़ें:बांसवाड़ा: पिता ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या, खुद भी फांसी के फंदे पर झूला

पत्नी को घर से निकाल दिया था...

बाबू की पत्नि अभी गुजरात में मजदूरी कर रही है. पुलिस ने उसे जांच के सिलसिले में गांव बुलाया हैं. उससे पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि बाबू को शराब की लत थी. इस वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. बाबू पत्नी से मारपीट करता था. कुछ दिन पहले उसने पत्नी को घर से निकाल दिया था. इसके बाद वह कुछ दिन अपने मायके में रही, फिर मजदूरी करने गुजरात के अहमदाबाद चली गई. गांव के सरपंच पति पारसिंग परमार ने बताया कि बाबू के पिता का निधन हो चुका है. मां पहले बाबू के साथ ही रहती थी, लेकिन उसकी मारपीट से तंग आकर रिश्तेदारों के पास रहने चली गई. सरपंच का कहना है कि बाबू के परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी, न ही कोई विवाद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details