झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में 199 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच झालरापाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित बूथ संख्या 32 पर अपना मतदान किया है. राजे के साथ उनके पौत्र विनय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने पहली बार वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई है. वहीं, राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी से मतदान के इस पर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है.
शुभ मुहूर्त में डाला वोटः मतदान के लिए शुभ मुहूर्त 8:15 से 9:30 बजे का था. इसी शुभ मुहूर्त के बीच वसुंधरा राजे अपने बूथ पर पहुंचीं व करीब 9 बजे अपने पोते के साथ मतदान किया. इससे पहले पूर्व सीएम राजे दरबार कोठी के पृथ्वी विलास पैलेस से सीधे राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर पहुंचीं. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करके भगवान से भाजपा की जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद राजे आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के आवास पर पहुंचीं और वहां जिले में चल रहे मतदान की जानकारी ली. इसके बाद वसुंधरा राजे सीधे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र 32 पर पहुंचीं व लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हुए अपना वोट किया.