प्रहलाद जोशी ने बोला अशोक गहलोत पर जुबानी हमला झालावाड़.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नामांकन दाखिल करवाने के लिए शनिवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी तथा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी झालावाड़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में प्रहलाद जोशी ने कहा कि कर्ज माफी के मामले को लेकर राहुल गांधी प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत से नाराज हैं. इसलिए चुनावी माहौल में भी यहां नहीं आ रहे. वहीं गहलोत ने भी बगावत कर दी है.
प्रहलाद जोशी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ झालावाड़ के मिनी सचिवालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन के बाद दोनों नेता आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा के आवास पर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला.
पढ़ें:प्रल्हाद जोशी बोले- गहलोत सरकार में क्राइम में टॉप पर राजस्थान, जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर किया प्रहार
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने मंच से 1 से 10 तक गिनती गिन कर किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई. ऐसे में राज्य सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने खुद कांग्रेस पार्टी को ही धोखा दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कर्ज माफी की बात को लेकर अशोक गहलोत से नाराज हैं. इसीलिए इन दिनों राज्य में विधानसभा चुनाव होते हुए भी वह राजस्थान में सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे. ऐसे में अशोक गहलोत ने उनके खिलाफ बगावत की है.