झालावाड़.राजस्थान में शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 तक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं शुक्रवार सुबह से ही पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्रों पर पहुंचना जारी है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शहर के विभिन्न धार्मिक स्थल पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने उस मंदिर में भी पहुंची, जहां हर बार नामांकन से पहले वे पहुंचती हैं.
शुक्रवार को मतदान के 48 घंटे पूर्व लगभग दो सप्ताह से जारी राजनीतिक दलों का शोर भी थम गया. आज प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं शुक्रवार को प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने को निकली. इस दौरान उनके साथ पुत्र दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे. राजे सबसे पहले राडी के बालाजी मंदिर पहुंची. जहां पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. इस मंदिर के प्रति वसुंधरा राजे की काफी पुरानी आस्था है.