झालावाड़.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर हैं. वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं, ऐसे में राजे अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहीं हैं. इसी कड़ी में जनसंपर्क के दौरान राजे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए फ्री बिजली को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला.
कांग्रेस विकास में राजनीति करती है :वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. बिजली फ्री देने के बदले अब तक प्रदेश सरकार ने 56 करोड़ रुपए विद्युत सरचार्ज लेकर गरीबों की जेब खाली की है. प्रदेश सरकार ने जनता के पैसे को एक जेब में से निकालकर दूसरी जेब में डालने का काम किया है. दरअसल, राजे जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण इलाकों में पहुंचीं थीं. इस दौरान वहां लोगों ने दीपावली पर्व नजदीक होने पर बिजली न आने की शिकायत की. ऐसे में गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास में राजनीति करती है. हम राजनीति में विकास करते हैं. उन्होनें मतदाताओं को आश्वासन दिया कि पुनः सत्ता में आने पर क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से गति दी जाएगी.