झालावाड़.भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अशोक परनामी शुक्रवार को झालावाड़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सांसद कार्यालय पर भाजपा की समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लिया. वहीं कार्यकर्ताओं से जिले में भाजपा के संगठनात्मक ढांचे पर भी चर्चा की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में परनामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा.
उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा का संगठन पूरी सक्रियता से काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट के चुनाव के लिए पहले से समितियां बनाई गई हैं. समितियों में थोड़ा बहुत बदलाव होता रहता है. सीएम फेस को लेकर भी परनामी ने कहा कि भाजपा में हमेशा से ही पार्लियामेंट्री बोर्ड मुख्यमंत्री के चहरे पर फैसला लेता है. ऐसे में इस पर कोई विवाद नहीं है. वहीं उम्मीदवारों की सूची को लेकर भी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल उम्मीदवारों के नाम पार्लियामेंट्री बोर्ड के द्वारा तय किए जाने हैं. जल्द ही पार्लियामेंट्री बोर्ड आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.