झालावाड़. जिले में बुधवार दोपहर अचानक से मौसम ने करवट बदली और हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. दोपहर अचानक से जोरदार बारिश का दौर करीब एक घंटे तक चला. इस बारिश से जहां लोगों को तेज धूप, गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
पढ़ें:कोरोना संकट में नुकसान पहुंचाने की ताक में साइबर अपराधी, रहें सावधान
गौरतलब है कि मानसून का वक्त होने के बावजूद झालावाड़ जिले में पिछले 2 हफ्ते से बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में तेज धूप के साथ ही तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. लेकिन, बुधवार को दोपहर होते ही अचानक काले बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मूसलाधार बारिश के रूप में बदल गई.