राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में बना कॉरेंटाइन सेंटर

झालावाड़ में 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है.

झालावाड़ हिंदी न्यूज, COVID-19 in Jhalawar
झालावाड़ में 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : Apr 17, 2021, 10:43 AM IST

झालावाड़. जिले में 88 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या 551 हो गई है. वहीं अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए अब इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.

झालावाड़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है. जिले में 88 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं. इनमें सबसे अधिक 28 मरीज झालावाड़ शहर में मिले हैं. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 5640 पहुंच गई है. इनमें से 5069 लोग रिकवर भी हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केस 551 हो गए हैं.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 684 सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया था. जांच में 88 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे अधिक झालावाड़ में 28, झालरापाटन में 24, अकलेरा में 17, भवानी मंडी में 9, बकानी और पिड़ावा 4-4, खानपुर में दो-दो पॉजिटिव मिले हैं.

जिला प्रशासन ने बनाएं इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर

सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. ऐसे में जिला अस्पताल में भर्ती 15 मरीजों को इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. जिससे गंभीर मरीजों को अस्पताल में बेड मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details