राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन, रायपुर और पनवाड़ कस्बा रहा बंद - Memorandum to CM Gehlot

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है. समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. घटना को लेकर रायपुर और पनवाड़ कस्बा बंद रखा गया.

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड , वाल्मीकि समाज,  वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन, Krishna Valmiki murder case , Valmiki Samaj , Valmiki Samaj protest,  town closed , Jhalawar News
वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2021, 5:07 PM IST

झालावाड़. जिले में हुए कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड में गुरुवार को वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. वहीं कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए. साथ ही घटना के विरोध में पनवाड़ और रायपुर कस्बा भी बंद रहा. वाल्मिकी समाज ने प्रदर्शन कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग की.

गत 1 जुलाई को झालावाड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुढा गांवडी रोड पर आपसी रंजिश के चलते झालरापाटन निवासी युवक कृष्णा वाल्मीकि की आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद बुधवार को उसका शव झालरापाटन लाया गया था. जहां भारी तनाव व पुलिस सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार हुआ. आज सारे मामले में वाल्मीकि समाज और हिंदू संगठनों ने जिले भर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए.

वाल्मीकि समाज का प्रदर्शन

पढ़ें:झालावाड़: तनावपूर्ण माहौल में हुआ युवक का अंतिम संस्कार, 1 जुलाई को हुआ था जानलेवा हमला

इसमें हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व सहायता राशि के साथ हत्याकांड में माॅब लिंचिंग की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. वहीं हत्याकांड के विरोध में जिले का रायपुर व पनवाड़ कस्बा आज बंद रहा. झालरापाटन कस्बे में आज भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

कुछ दिन पहले झालरापाटन कस्बे में सागर कुरेशी नामक एक युवक पर एक गुट के युवकों ने आपसी रंजिश में तलवार से हमला कर घायल कर दिया था. उसके बाद से ही दोनों गुटों में तनातनी चल रही थी. इसी मामले में कुछ दिन बाद ही सागर कुरेशी के गुट ने दूसरे पक्ष के युवक कृष्णा हरिजन पर झालरापाटन से झालावाड़ आते समय जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद उसे झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद कोटा और कोटा से जयपुर रेफर कर दिया गया था. मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details