झालावाड़. जिले के राजपूताना संगठन की ओर से मिनी सचिवालय में निकिता तोमर हत्याकांड मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. संगठन ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और लव जिहाद व धर्मांतरण पर कानून बनाने की मांग की.
राजपूत समाज का कहना है कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर जो परीक्षा देकर अपने घर जा रही थी, इसी दौरान उसके साथ तौसीफ और रेहान ने जबरदस्ती की और उसे अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. निकिता ने जब इसका विरोध किया तो तोसिफ खान ने निकिता को गोली मार दी. इससे निकिता की मौके पर ही मौत हो गई. इसको लेकर राजपूत समाज में भयंकर रोष व्याप्त है.