राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ - मिनी सचिवालय से वाहन रैली

झालावाड़ में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान मिनी सचिवालय से वाहन रैली निकाली गई. साथ ही यातायात नियमों से संबंधित प्रदर्शनी का भी आयोन किया गया. प्रदर्शनी में आए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया और उन्हें पालन करने का अपील किया.

झालावाड़ की खबर, road safety week in jhalwar
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले समारोह में आए अतिथि

By

Published : Feb 4, 2020, 9:23 PM IST

झालावाड़.मिनी सचिवालय में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी मौजूद रहे. 4 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने विधिवत शुभारंभ किया.

इस दौरान मिनी सचिवालय से वाहन रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से यातायात नियमों से संबंधित प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी सचिवालय से निकाली गई वाहन रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान दी जाने वाली जानकारियां लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण होंगी. उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें. समारोह के दौरान जिला कलेक्टर की ओर से सड़क सुरक्षा और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई.

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत में करीब 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं और इससे भी अधिक लोग अपंगता के शिकार होते हैं. उन्होंने यातायात नियमों के पालन के लिए स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया.

इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान परिवहन, पुलिस विभाग, शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ें:झालावाड़: राता देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, 3 महिलाएं गंभीर घायल

इस दौरान इनाया फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों की ओर से सड़क दुर्घटना के पश्चात् पीड़ित व्यक्ति को दी जाने वाली सीपीआर और सावधानियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया. इसके अतिरिक्त आर्कषक कटपुतली नृत्य के माध्यम से भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details