झालावाड़.कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए संकट के हालातों में सभी ओर से सहायता के हाथ बढ़ रहे हैं. जहां कई संगठन लोगों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. वहीं कई लोग भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ में कुछ ऐसे लोग भी गरीबों की सहायता के लिए आगे आएं हैं, जिनसे कम ही अपेक्षा की जाती है. हम बात कर रहे हैं झालावाड़ के सेंट्रल जेल के बंदियों की.
झालावाड़ सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के द्वारा भोजन बनाया जा रहा है, ताकि इस संकट के दौर में कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति भूखा ना रहें. ऐसे में जेल प्रशासन बंदियों द्वारा बनाया गया भोजन गरीबों के बीच में निःशुल्क वितरित कर रहा है.