राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन - Jhalrapatan residential school principal drunk

झालावाड़ के झालरापाटन स्थित राजकीय आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया गया है. छात्रों और वार्डन का कहना है कि प्रिंसिपल ने शराब पीकर न केवल हंगामा किया बल्कि टोकने पर मारपीट और बदसलूकी भी की.

Allegation of principal of govt school in Jhalawar
प्रिंसिपल पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप

By

Published : Jan 22, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 11:01 PM IST

झालावाड़.झालरापाटन स्थित राजकीय आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल पर शराब पीकर हंगामा (Principal drunk in residential school Jhalawar) करने का आरोप लगाया गया है. जब वार्डन ने प्रिंसिपल को रोका तो प्रिंसिपल ने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद शिक्षकों, छात्रों और वार्डन ने विद्यालय में प्रदर्शन किया तथा झालरापाटन थाने में मामला दर्ज कराया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एसडीएम मामले की जांच में जुट गए हैं.

विद्यालय के वार्डन मुख्तार अली ने बताया कि प्रिंसिपल और उसके कुछ साथी शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में उन्होंने वार्डन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. ऐसे में जब वार्डन ने विद्यालय के अन्य स्टाफ और अपनी पत्नी को बुलाया तो प्रिंसिपल और उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की. विद्यालय के विद्यार्थियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद अब वार्डन और अन्य शिक्षकों ने झालरापाटन थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

राजकीय आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

पढ़ें:धार्मिक कार्यक्रम के लिए आए लोगों ने शराब पीकर मचाया उत्पात, 6 लोग शांतिभंग में गिरफ्तार

विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी भी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से समझाया. वे मामले की जांच करवाने की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 22, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details