झालावाड़.जिले में जिला परिषद की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी का पदभार ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वर्चुअल रूप से जुड़ी और बीजेपी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पदभार ग्रहण समारोह में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी ने सबसे पहले अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना की और उसके बाद पदभार ग्रहण किया.
प्रेम बाई दांगी ने किया जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा ने प्रेम बाई को जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण करवाया. जिसके बाद जिला परिषद परिसर में पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह वर्चुअल रूप से शामिल हुए. जिसके तहत वसुंधरा राजे ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख और पंचायत समितियों के प्रधानों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
वसुंधरा राजे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व मेहनत से बीजेपी लगातार 25 सालों से जिला प्रमुख के पद पर जीत हासिल करती हुई आ रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों में भी भारतीय जनता पार्टी का लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में जिला प्रमुख व पंचायत समितियों के प्रधानों को जनता की सेवा करने के उद्देश्य से काम करना है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से बिना कोई भेदभाव किए उसके विकास के लिए लगातार कार्य करना है.
पढ़ें:BJP एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष का चूरू दौरा, कांग्रेस पर साधा निशाना...
इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा आमजनता को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. समारोह में जन अभाव अभियोग समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाटीदार, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा जिला उपप्रमुख बैनाथ मीणा सहित बीजेपी के अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.