राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन - 15 अगस्त उत्सव न्यूज झालावाड़

आजादी के जश्न में जहां पूरा देश डूबा हुआ है. वहीं झालावाड़ में आजादी की पूर्व संध्या को ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया.

jhalawar news jhalawar rajasthan news 15th august celebration news jhalawar झालावाड़ न्यूज झालावाड़ राजस्थान न्यूज 15 अगस्त उत्सव न्यूज झालावाड़ झालावाड़ मिनी सचिवालय न्यूज

By

Published : Aug 15, 2019, 3:26 AM IST

झालावाड़. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर झालावाड़ के मिनी सचिवालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुतियां दी. जहां बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य किया. साथ ही गीत और कविताएं भी प्रस्तुत किए.

झालावाड़ में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: आजादी की लड़ाई में वीरांगनाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर लिया भाग... लेकिन आज की ये है हकीकत

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर ऑडिटोरियम में मौजूद सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. इस दौरान बच्चों के कॉस्ट्यूम भी तिरंगे के रंगों के थे. जिसने उनकी प्रस्तुतियों में चार चांद लगा दिए. कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह पूनिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र चतुर्वेदी और साथ ही अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्राइवेट स्कूलों के संचालक भी मौजूद रहे.

पढे़ं -रक्षाबंधन पर चढ़ा देश भक्ति का रंग, बाजारों में खूब बिक रही तिरंगे वाली राखियां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में जिला कलेक्टर ने प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.गौरतलब है कि आजादी के दिन के पूर्व ही लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details