राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्यंत सिंह कोई बड़ी चुनौती नहीं, यहां से खदेड़ कर ही दम लेंगे : प्रमोद शर्मा - लोकसभा चुनाव

लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. प्रमोद शर्मा ने झालावाड़ के मिनी सचिवालय में पहुंच कर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग को अपना नामांकन पत्र सौंपा.

प्रमोद शर्मा

By

Published : Apr 8, 2019, 9:06 PM IST

झालावाड़-बारां.नामांकन पत्र भरने के दौरान प्रमोद शर्मा के साथ उर्मिला जैन भाया, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा, पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत व अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. शर्मा ने अपना नामांकन पत्र तय मुहूर्त के हिसाब से 12:15 बजे भरा. इस दौरान उन्होंने बिना कोई रोड शो व सभा किए हुए ही नामांकन पत्र दाखिल किया.

क्लिक कर सुनें बयान

प्रमोद शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुष्यंत सिंह हमारे सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है. हम झालावाड़ की अस्मिता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने जो राजनीतिक दासता, भय और आतंक का माहौल बना रखा है, उसे समाप्त करने के लिए मैं यहां से चुनाव लड़ रहा हूं. हम इनको यहां से खदेड़ कर ही दम लेंगे.

शर्मा ने कहा कि दुष्यंत सिंह संसद में झालावाड़ के गरीबों, किसानों, मजदूरों व महिलाओं की आवाज नहीं बन सका है इसलिए हम इस चुनाव में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झालावाड़ में हुआ विकास भ्रष्टाचार का पर्याय है. दुष्यंत सिंह ने यहां के सिटी फोरलेन, पित्ती ग्रुप, थर्मल में घोटाले किये हैं जिनको हमने उजागर किया है. उन्होंने कहा कि हमें झालावाड़-बारां की जनता का स्नेह हासिल है और हम ऐसी विजय हासिल करेंगे जो ऐतिहासिक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details