झालावाड़. देशभर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. ऐसे में इस अभियान के तहत झालावाड़ में भी आम जनता में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को छात्र-छात्राओं ने ‘‘जल शक्ति एवं स्वच्छता प्रभात फेरी’’ का आयोजन किया गया.
झालावाड़ में जल संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी - राजस्थान
झालावाड़ में जल शक्ति अभियान के तहत जल के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों ने "जल शक्ति एवं स्वच्छता प्रभात फेरी" का आयोजन किया गया. इस रैली को जिला परिषद सीईओ ने मिनी सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इस रैली को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर मिनी सचिवालय से रैली को रवाना किया. यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी.इस रैली में सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली में बच्चों ने जल संरक्षण के संबंधित नारों को बोले साथ ही नारों की तख्तियां लेकर चल रहे थे.
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक मुकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर एवं सहायक अभियंता रमेशचंद वर्मा मौजूद रहे. शारीरिक शिक्षक जयपाल यादव, अलीम बैग ने रैली के संचालन में सहयोग किया.