राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में स्वच्छता सेनानियों को बांटे पीपीई किट, संक्रमण का खतरा होगा कम - jhalawar news

झालावाड़ नगर परिषद के सभापति ने कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्वच्छता सेनानियों को सुरक्षा के दृष्टि से पीपीई किट का वितरण किया. साथ ही माला पहनाकर सम्मानित भी किया. इस दौरान कर्मचारियों को काढ़ा भी पिलाया गया.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news
झालावाड़: सभापति ने स्वच्छता सेनानियों का किया सम्मान

By

Published : May 3, 2020, 6:58 PM IST

झालावाड़. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर जिला नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट का भी वितरण किया गया.

झालावाड़ में स्वच्छता सेनानियों को बांटे पीपीई किट

सभापति मनीष शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. ऐसे में झालावाड़ शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में दिन रात कार्य कर रहे स्वच्छता सेनानियों को सम्मान देने के लिए नगर परिषद टीम के द्वारा सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया है.

पढ़ें-जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी 'आपणी रसोई', घर-घर पहुंचाया जा रहा है भोजन

साथ ही उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट का भी वितरण किया गया है. इस दौरान नगर परिषद कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को काढ़ा भी पिलाया गया. सभापति ने कहा कि कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में भी स्वच्छता सेनानी अपने अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में उनको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य करने को लेकर निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details