झालावाड़. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर जिला नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट का भी वितरण किया गया.
सभापति मनीष शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन है. ऐसे में झालावाड़ शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में दिन रात कार्य कर रहे स्वच्छता सेनानियों को सम्मान देने के लिए नगर परिषद टीम के द्वारा सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया है.