राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल हुए रवाना, पुलिस की रहेगी माकूल व्यवस्था - panchayat election in jhalawar

झालावाड़ की मनोहरथाना, अकलेरा, डग व भवानीमंडी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना कर दिया गया है. वहीं सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी पुलिस के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है.

Polling party left to conduct election in Jhalawar, Polling party gone for election in Jhalawar, panchayat election in jhalawar, झालावाड़ में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना
अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए रवाना

By

Published : Jan 16, 2020, 8:15 PM IST

झालावाड़. शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल अब मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सभी मतदान कर्मी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. वहीं रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित सभी बूथों पर घूम-घूम कर मतदान दलों से तालमेल बैठाएं. अगर मतदान दल को मतदान के समय किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति नजर आती है तो इसकी सूचना तुरंत अपने जोनल मजिस्ट्रेट या पुलिस मोबाइल पार्टी को दें. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से रोका जा सके.

अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए रवाना

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई है. एसपी ने बताया कि पंचायत समिति मनोहर थाना क्षेत्र के बूथों पर कुल 486 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं अकलेरा पंचायत समिति के बूथों पर 240 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि डग पंचायत समिति के बूथों पर 503 पुलिसकर्मी, भवानीमंडी पंचायत समिति के बूथों पर 442 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : अजमेर: 102 ग्राम पंचायत में प्रथम चरण के चुनाव कल, मतदान दल हुआ रवाना

एसपी ने बताया कि 140 पुलिसकर्मियों का जाब्ता रिजर्व रहेगा. जो चार भागों में विभक्त किया जाएगा. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी, थाना अधिकारी अपने साथ एक-एक वीडियोग्राफर रखेंगे. ताकि किसी भी विवाद की स्थिति का पुख्ता साक्ष्य के आधार पर स्पष्ट आंकलन व विश्लेषण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details