झालावाड़. शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल अब मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सभी मतदान कर्मी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. वहीं रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित सभी बूथों पर घूम-घूम कर मतदान दलों से तालमेल बैठाएं. अगर मतदान दल को मतदान के समय किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति नजर आती है तो इसकी सूचना तुरंत अपने जोनल मजिस्ट्रेट या पुलिस मोबाइल पार्टी को दें. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से रोका जा सके.
वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई है. एसपी ने बताया कि पंचायत समिति मनोहर थाना क्षेत्र के बूथों पर कुल 486 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं अकलेरा पंचायत समिति के बूथों पर 240 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि डग पंचायत समिति के बूथों पर 503 पुलिसकर्मी, भवानीमंडी पंचायत समिति के बूथों पर 442 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.