झालावाड़. जिले की सारोला थाना पुलिस द्वारा युवक को घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते युवक गंभीर घायल हो गया है. ऐसे में घायल युवक को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को तारज कस्बे में बाइक सवार दो पुलिकर्मी कार्तिक व बालूराम जुआरियों को पकड़ने गए थे. पुलिस को देख जुआरी भाग गए. इस दौरान वहां कबाड़ बेचने वाला एक युवक फूूलचंद रैगर भी खड़ा था. पुलिस को देख वह भी पास ही अपने घर में घुस गया. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी उसके घर में घुस गए और उसे ही जुआरी समझ कर मारते हुए बाहर लाए. मारपीट की वजह से उसकी मौके पर ही हालत खराब हो गई और युवक बेहोश हो गया. परिजन घायल युवक को पहले तारज सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर झालावाड़ रेफर कर दिया गया.