झालावाड़.जिले के झालरापाटन कस्बे में रहने वाले एक युवक ने झालरापाटन थाने में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों (Policemen accused of beating young man) पर घर में घुसकर मारपीट करने और उसे छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है. मामले में गंभीर घायल युवक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर झालावाड़ एसपी के नाम परिवाद देकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. झालावाड़ एसपी रिचा तोमर ने मामले की गंभीरता दिखाते हुए पुलिस उप अधीक्षक झालावाड़ को प्रकरण की जांच सौंपी है.
मारपीट में घायल युवक पवन राव का आरोप है कि गत 20 सितंबर को वह अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान झालरापाटन थाने के दो पुलिसकर्मी अचानक घर पहुंचे और उसके साथ बेरहमी से मारपीट (Youth made serious allegations to policemen) करने लगे. जब उसने अपराध पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसे कुछ नहीं बताया और पीटते रहे. जब वह बचकर छत की ओर भागा तो पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर छत से नीचे फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस कर्मी उसे उठाकर पुलिस थाने ले गए लेकिन गंभीर घायल होने के चलते उसे वापस घर पहुंचा दिया गया.