झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जिससे सैकडों की संख्या में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झालावाड़ पुलिस भी दिन प्रतिदिन सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही है. जहां पुलिस की ओर से बेवजह बाजारों में घूमने वाले लोगों को पकड़ कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
वहीं पुलिस की ओर से लगातार मुख्य बाजार में गश्त भी की जा रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने झालावाड़ शहर और झालरापाटन शहर में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस के जवानों ने एसपी के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जागरुक किया. फ्लैग मार्च झालावाड़ शहर के मामा भांजा चौराहा से शुरु हुआ जो शहर के मंगलपुरा, मोटर गैराज, खंडिया चौराहा से होते हुए झालरापाटन पहुंचा और वहां पर शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च में 5 दर्जन पुलिस के जवान और 2 दर्जन से अधिक चौपहिया व दोपहिया वाहन मौजूद रहे.