झालावाड़.लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में झालावाड़ पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के नेतृत्व में झालावाड़ शहर व झालरापाटन शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
इसमें पुलिस ने लोगो से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार लोगों से समझाइश और कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को झालावाड़ और झालरापाटन शहर में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ये फ्लैग मार्च झालावाड़ शहर से शुरू हुआ जो मुख्य मार्गो से होते हुए झालरापाटन पहुंचा. जहां पर फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सूर्य मंदिर के पास जाकर खत्म हुआ.