राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake Currency Case: रिहायशी मकान से फेक करेंसी बरामद, 1 महिला समेत 2 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News in Hindi

मिश्रौली थाना क्षेत्र के एक रिहायशी मकान में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मौके से 1 लाख 10 हजार 500 रुपए की नकली करेंसी बरामद की गई है.

Fake curency in jhalawar
फेक करेंसी के साथ पकड़े गए दो आरोपी

By

Published : Jan 31, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 5:04 PM IST

रिहायशी मकान से फेक करेंसी बरामद

झालावाड़. जिले में नकली करेंसी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को मिश्रौली थाना पुलिस ने कस्बे की नई आबादी क्षेत्र के एक रिहायशी मकान पर छापामारी की. इस कार्रवाई में पुलिस को 1 लाख 10 हजार 500 रुपए की नकली करेंसी बरामद हुई. साथ ही एक महिला आरोपी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

मामले में पुलिस का बयान: भवानी मंडी के डीएसपी किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में अवैध कार्यों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों में झालरापाटन कस्बे में नकली नोट बरामद हुए थे. पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई मिश्रौली कस्बे की नई आबादी में की. यहां पर स्थित एक रिहायशी मकान में छापा मारकर 500 रुपए के 221 नकली नोट बरामद किया गया.

पढ़ें:Fake currency seized: मकान में चल रहा था नकली नोट छापने का काम, 200 रुपए के 1232 जाली नोट बरामद

डीएसपी किशोर सिंह ने कहा कि बरामद की गई नकली नोट की कुल राशि 1 लाख 10 हजार 500 हैं. पुलिस ने मकान मालकिन शाहीन बी और एक अन्य अभियुक्त असलम खान को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला कस्बे की ही नई आबादी की निवासी है. वहीं, दूसरा आरोपी युवक असलम खान सीमावर्ती मध्य प्रदेश के गरोठ थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव का निवासी है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में कर रही है.

25 जनवरी को भी पकड़े गए थे नकली नोट: बता दें कि जिले के झालरापाटन में 25 जनवरी को एक रिहायशी मकान में पुलिस ने दबिश देकर जाली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने मौके से 2 लाख 46 हजार 400 रुपए की फेक करेंसी और जाली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिंटर, केमिकल और अन्य सामग्री बरामद की थी. इस कार्रवाई को झालरापाटन थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर अंजाम दिया था.

Last Updated : Jan 31, 2023, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details