राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में अगवा हुई लड़की को पुलिस ने किया दस्तयाब, रातभर बाइक पर लेकर घुमते रहे बदमाश - rajasthan police

रायपुर थाना क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ जा रही नाबालिग बालिका के दिनदहाड़े अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिड़ावा कस्बे के बाजार से किशोरी को दस्तयाब कर लिया है.

police found a girl who kidnapped, jhalawar news
लड़की हुई दस्तयाब

By

Published : Dec 9, 2020, 10:18 PM IST

झालावाड़.रायपुर थाना क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ जा रही नाबालिग बालिका के दिनदहाड़े अपहरण करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिड़ावा कस्बे के बाजार से किशोरी को दस्तयाब कर लिया है. आरोपियों को पुलिस के पीछा करने की भनक लग गई थी. जिस पर वे किशोरी को पिड़ावा के बाजार में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.

पढ़ें:माता-पिता के साथ जा रही लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, बंदूक की नोक पर उठा ले गए बदमाश

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के औसाव गांव निवासी नाबालिग अपने माता पिता के साथ ननिहाल जा रही थी. इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला नटवर लाल दो अन्य बदमाशों के साथ आया और उनके ऊपर जानलेवा हमला करके किशोरी को भगाकर ले गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की थी. पुलिस ने किशोरी को पिड़ावा के बाजार से दस्तयाब कर लिया है.

पढ़ें:ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लाइनमैन ने मांगी 28 हजार रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी को अगवा करके रात भर बाइक पर घुमाते रहे. आरोपी कभी भी एक जगह नहीं रुके. ऐसे में पुलिस के पीछे लगे होने की सूचना पर वे किशोरी को पिड़ावा के बाजार में छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने बताया कि किशोरी को दस्तयाब कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details