मनोहरथाना (झालावाड़). जावर थाना क्षेत्र के सेमलाबेह गांव में 28 नवंबर 2019 को जानवर चराने गए युवक की हत्या मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों से फरियाद लगाई है. साथ ही आरोपियों की गिफ्तारी की मांग की है.
झालावाड़: हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, परिजन ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार - राजस्थान समाचार
झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के सेमलाबेह गांव में 28 नवंबर 2019 को जानवर चराने गए युवक की हत्या मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने उच्च अधिकारियों से फरियाद लगाई है. साथ ही आरोपियों की गिफ्तारी की मांग की है.
मृतक के पिता धुलीलाल बंजारा ने बताया कि उसके पुत्र गोपाल बंजारा निवासी सेमलाबेह गांव निवासी की 28 नवंबर 2019 को सुबह 10 बजे गाय चराते समय आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी. उसकी रिपोर्ट जावर थाना पुलिस में आरोपियों के नाम दर्ज रिपोर्ट होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिस पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को मांग को लेकर सभी उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई है.
वहीं आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर मृतक के परिजनों ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक को आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर दिया ज्ञापन दिया है.