झालावाड़. भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद प्रदेश भर की पुलिस अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में झालावाड़ में जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुड़ा गावडी के जंगल में 2 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब वाश नष्ट की. 500 किलो महुआ और 400 किलो गुड़ भी नष्ट कर दिया गया.
पुलिस ने 2 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट की झालावाड़ पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने की खेप बरामद की है. जिले की कोतवाली थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 500 किलो महुआ, 400 किलो गुड़ की भेलीयां और 2000 लीटर कच्ची शराब यानी वाश बरामद किया था जिसे नष्ट कर दिया गया.
पढ़ें-शराब के नशे में व्यक्ति ने फांसी का पंदा लगाकर की आत्महत्या...जांच में जुटी पुलिस
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि संगठित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है. जिसके तहत जिला स्पेशल टीम व कोतवाली थाना पुलिस निरंतर गश्त कर रही हैं. ऐसे में जिला स्पेशल टीम को गुडा गावड़ी की माल के जंगल में कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्री की सूचना मिली.
जिस पर कोतवाली पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए डीएसटी टीम मौके पर पहुंची. जहां पर से ड्रम में भरा वाश, कट्टों में रखा महुआ और गुड़ की भेलियां बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर ही इस सामान को नष्ट कर दिया.